बाढ़ के पानी में बह रहे दो हिरनों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से दोनो हिरनों की जान बच गई। ग्रामीणों ने दोनो हिरनों को वन विभाग को सौंपा है, वहीं बाढ़ से जूझ रहे ग्रामीणों की वन्यजीव प्रेम की प्रशंसा हो रही है। तहसील रामनगर के ग्राम तपेहसिपा-मरकामऊ रोड के पास का मामला है।