लगभग एक करोड़ की देशी और विदेशी करेंसी के साथ डीडीयू स्टेशन से युवक गिरफ्तार

2020-08-01 61

डीडीयू जक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ को चेकिंग द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल हुई | जब एक युवक के पास बैग में एक दर्जन देशों की विदेशी करेंसी के साथ बड़ी संख्या में भारतीय नोट भी बरामद हुए | पकड़ा गया युवक गोरखपुर से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए कोलकाता के लिए जा रहा था |

#Currency #Uppolice #Chandauli

चेकिंग के दौरान दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 से युवक को गिरफ्तार किया गया | जीआरपी ने आशंका व्यक्त की है इन रुपयों का कनेक्शन हवाला से जुड़ा हो सकता है और नेपाल के जरिए विदेशी नोट भारत में होंगे हैं | सभी बिन्दुओ पर जांच की जा रही है | साथ ही इन्कमटेक्स विभाग को सुचना दे दी गयी है |

Videos similaires