ईद के त्यौहार पर गुलज़ार रहने वाली ईदगाह पर कोरोना का साफ असर

2020-08-01 50

वैष्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व मे परिवर्तन किया है चाहे अर्थव्यवस्था हो या फिर धार्मिक गतिविधियां।ईद के त्योहार पर हर साल ईद की नमाज़ पर हर साल गुलज़ार रहने वाली ईदगाह पर कोरोना का साफ असर देखने को मिला है।कोरोना के चलते इस बार ईदगाह पर ईद की नमाज़ नही अदा की गयी।वहीं ईद गाह के आस पास लगने वाला मेला भी नही लगा।जिसके चलते ईदगाह पर सन्नाटा देखने को मिला।वहीं ईद मेले न लगने से सन्नाटा नज़र आया।कोरोना के चलते मोहल्ले की मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों ने ही ईद की नमाज़ अदा की।लोगो ने घरो पर ही रह कर ईद का त्योहार मनाया घरो पर ही कुर्बानी की ।ज़िला प्रशासन ने पसहले से ही ईद उल अज़हा के त्योहार की जो गाइडलाइन जारी की थी उन गाइड लाइन का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पालन करते हुए समाज से त्योहार को मनाने की अपील की ।प्रशासन की गाइड लाइन व धर्मगुरुओं की अपील का खासा असर भी देखने को मिला जहां ईदगाह से लेकर मस्जिदों तक में सन्नाटा नज़र आया।मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने घरों पर ही रह कर ईद उल अज़हा का त्योहार मनाया।सड़को पर पुलिस मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करती नजर आई

Free Traffic Exchange