कांधला डीएम के आदेश के बाद बाजारों में नहीं मिली छूट, घरों में रहकर मनाई ईंद

2020-08-01 17

शामली के कांधला कस्बे में डीएम के आदेश के बाद भी ईद उल अजाह महा पर्व को लेकर बाजार बंद रहे और बाजारों में कोई भी छूट नहीं मिली जिसके चलते नगर व क्षेत्रवासियों ने ईद उल अजाह महापर्व घरों में रहकर ही मनाया आपको बता दें कि देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण फैल रहा है जिसके चलते डीएम शामली ने शुक्रवार देर शाम आदेश जारी किए थे कि कोई भी पूर्ण रूप से बाजार नहीं खोलेगा और त्यौहार को घर में रहकर ही मनाएगा शनिवार को देश भर में ईद उल अजाह का त्यौहार मनाया जा रहा है। शामली के कांधला कस्बे में भी बाजारों में कोई छूट ना मिलने से नगर व क्षेत्र वासियों ने ईद उल अजाह महापर्व घरों में रहकर ही मनाया।

Videos similaires