Desh Ki Bahas : मस्जिद को बाबरी नाम देने पर संबित पात्रा और प्रमोद कृष्णम में तकरार

2020-08-01 1,357

एक ओर 5 अगस्‍त को अयोध्‍या में राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी तो दूसरी ओर अयोध्‍या में ही मस्‍जिद निर्माण का एक्‍शन प्‍लान शुरू हो चुका है. इस बीच संतों ने मांग की है कि मस्‍जिद का नाम बाबर पर नहीं होना चाहिए. संतों का कहना है कि विदेशी आक्रांता के नाम पर अयोध्‍या में कोई निर्माण नहीं होना चाहिए.
#हिंदुस्तान_में_बाबरी_क्यों #DeshKiBahas