मैनपुरी प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन और ईद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की है जिसके चलते त्योहारों में किसी भी तरह की कोई भी घटना ना कर सके। देर शाम बाजारों में पैदल मार्च कर कर लोगों को भरोसा दिलाया कि आप अपना पर्व घर में ही मनाइए। आप की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर तैयार है। बाजार में जायजा लेने के लिए निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, सीओ सिटी अभय नारायण राय, कोतवाली प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पुलिस बल के साथ सराफा बाजार, कपड़ा बाजार समेत सभी प्रमुख बाजारों का भ्रमण किया।