नामित सभासद की शपथ के दौरान बोले कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा: बिना भेदभाव के काम करें

2020-07-31 8

नगरपालिका के लिए नामित 4 सभासदों को कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में शपथ दिलाई गई। कैराना नगर पालिका परिषद के नामित 4 सभासदों का शुक्रवार को नगर के अंबा पैलेस में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गन्ना मंत्री सुरेश राणा की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद के नामित 4 सभासदों संजीव जैन, राधा कश्यप, रोहताश सैनी व प्रवीण कुमार को उप जिलाधिकारी उद्भव त्रिपाठी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन एसडीएम उद्भव त्रिपाठी सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने उपस्थित सभासदों सहित अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पद पर आसीन होने के बाद जिम्मेदारी का निर्वहन करना हम सबको काम करने की प्रेरणा देता है। बिना भेदभाव जाति धर्म से ऊपर उठकर पूरे विश्वास के साथ जिम्मेदारी से अपने काम को करना है। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि देश में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार के कारण जनपद शामली व कैराना को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा कैराना से फोरलेन निकलवाया जा रहा है। वही कुछ दिनों पूर्व कैराना में गुंडागर्दी के कारण पलायन की स्थिति पैदा हो गई थी। कैराना वासियों की मांग के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना में पीएसी कैंप देने का काम किया है, ताकि लोग निडर होकर अपना कारोबार कर सकें। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि कैराना की पहचान अब पलायन के नाम से नहीं विकास के नाम से होगी।