पीएम किसान निधि: 64 लाख किसानों के खाते में आएंगे दो दो हजार रुपए

2020-07-31 848



कल से सरकार भेजना शुरू कर रही है योजना के तहत रुपए

योजना के तहत जारी की जा रही है छठी किस्त

योजना से देश में जुड़े हैं 10 करोड़ से अधिक किसान

प्रदेश के 64 लाख किसानों के खाते में कल से दो दो हजार रुपए आने शुरू हो जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार कल से रजिस्टर्ड किसानों के खाते में दो दो हजार रुपए की छठी किस्त भेजना शुरू कर रही है। किसानों को 1 अगस्त से दो हजार रुपये आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जाएगी। यह आर्थिक मदद उन्हीं किसानों को मिल पाएगी जिन्होंने इसका लाभ पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन इस योजना के तहत करवाया है। गौरतलब है कि इस योजना के तहत योग्य किसानों को हर साल 3 किश्त में 6000 रुपए दिए जाते हैं। अब तक इस स्कीम के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को जोड़ा जा चुका है। एक अगस्त से 30 नवंबर तक यह राशि किसानों के खाते में ट्रंासफर कर दी जाएगी।

Videos similaires