सात नए कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाए गए

2020-07-31 9

शाजापुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण पॉजिटिव आए मरीजो के निवास के क्षेत्रों को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किए है। जिसके अनुसार शाजापुर नगर के राधा स्वामी आश्रम के पास निवासी 42 वर्षीय पुरुष एवं पटवारी कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय महिला, शुजालपुर के राकनपुरा निवासी 51 वर्षीय पुरुष, वार्ड क्रमांक 05 निवासी 50 वर्षीय पुरुष, दुर्गा मंदिर के सामने निवासी 22 वर्षीय पुरुष, वार्ड क्रमांक 16 कृष्णा नगर निवासी 24 वर्षीय पुरुष तथा कालापीपाल के ग्राम हडलायकलां निवासी 62 वर्षीय पुरुष के सेम्पल कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण इनके निवास स्थलों को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इसके आसपास के घरों से 30 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जैन ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है। पॉजिटिव आए व्यक्तियों के निवास के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधी को बफरजोन बनाया गया है।

Videos similaires