बिहार पुलिस की एक टीम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खाते का विवरण प्राप्त करने के लिए 30 जुलाई को कोटक बैंक की बांद्रा वेस्ट शाखा में पहुंची। इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बिहार से जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी। जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर की जिसमें शीर्ष अदालत में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई की मांग की गई।