बिजनौर: डबल मर्डर का खुलासा, तीन हत्या आरोपी गिरफ्तार

2020-07-31 8

बिजनौर में 2 दिन पूर्व कुत्ते की खरीद-फरोख्त को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी में जहां दो लोगों की मौत हो गई थी, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने आज इस घटना का खुलासा करते हुए डबल मर्डर के तीन हत्यारोपियों को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों हत्यारोपियों को जेल भेजा जा रहा है। दरअसल बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव पांडली मांडू में दो दिन पहले कुत्ते की खरीद-फरोख्त को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया था। वही आज बिजनौर की धामपुर पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए डबल मर्डर के तीन हत्यारोपियों सुनील, सुलभ और अमीचंद को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी संजीव त्यागी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि धामपुर थाना क्षेत्र के पांडली मांडू में 2 दिन पूर्व कुत्ते की खरीद-फरोख्त को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया था। जिसमें गोलीबारी हुई थी। इन दोनों पक्षों की पहले से रंजिश चली आ रही थी और इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी। आज इस घटना के तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Videos similaires