जनपद शामली के कांधला क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान का विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा के द्वारा कार्य कराकर उनकी मजदूरी नहीं दी। ग्रामीणों ने गांव के ही शिव मंदिर में पंचायत कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत को बंद कराया। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली का है। सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव के शिव मंदिर में पंचायत करते हुए ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के द्वारा मजदूरों को जॉब कार्ड वितरित किए गए थे जिन पर ना ही तो क्रमांक संख्या है और ना ही ग्राम प्रधान व सचिव की मोहर है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने मजदूरों पर मजदूरी कराकर उनकी मजदूरी के रूपये में भी नहीं दिए जब उन्होंने इस बारे में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से शिकायत की तो ग्राम प्रधान के भाई ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए भगा दिया। ग्रामीणों ने गांव के शिव मंदिर में शुक्रवार को एक पंचायत कर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग करते हुए मजदूरी के रुपयों की मांग की है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना परमिशन के चल रही पंचायत को ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए पंचायत बंद कराई।