आगरा थाना मंटोला में चौधरी बशीर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। धारा 144 के तहत चौधरी बशीर पर दर्ज हुआ मुकदमा। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन धारा 144 का उल्लंघन और दर्जनों समर्थकों के साथ भीड़ जुटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। चौधरी बशीर के अलावा विवेचक खोलेगा अन्य लोगों के नाम।