झांसी: सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है जुआ खेलने का वीडियो वायरल

2020-07-31 11

झांसी के समथर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है पूँछ और समथर थाना क्षेत्र के ग्राम चिरगाव खुर्द ,साकिन लोहागढ,बाबाई, बरोदा, ग्याराई, धौरका, आदि गांव में खेला जा रहा है लाखो का जुआ। जुआरियो के द्वारा हर दिन बदली जाती है जगह। जहां बाहर-बाहर से आ रहे हैं जुआरी। जुआरियों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उच्च अधिकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच करे क्षेत्र में कभी भी हो सकती है। बड़ी घटना इसका जिम्मेवार कौन होगा?

Videos similaires