आगरा: शराब का नया ठेका खुलने पर क्षेत्रीय महिलाओं ने किया विरोध

2020-07-31 0

आगरा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कटरा वजीर खां स्थित कुशवाह धर्मशाला के बराबर से देसी शराब का नया ठेका खुलने पर आसपास की महिलाओं ने किया जमकर हंगामा। व ठेका बन्द कराने पर अड़ गईं। महिलाओ ने कहा कि यहाँ घनी आबादी,धर्मशाला व मंदिर होने के बावजूद अधिकारियों ने ठेका खोलने की परमिशन कैसे दे दी। व ठेका खुलने पर यहाँ नशेड़ियों का जमावड़ा रहेगा जिससे बच्चों व लड़कियों का निकलना दुर्भर हो जाएगा व आएदिन महिलाओ व लड़कियों से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं शुरू हो जाएंगी। व बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। हंगामा होने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए व ठेका को बन्द करा दिया। इधर महिलाओं ने पुलिस के सामने कहा कि अगर दोवारा से यहाँ ठेका खुला तो अधिकारियों से शिकायत करेंगे। लेकिन ठेका नही खुलने देंगे।

Videos similaires