मैनपुरी में पुलिस ने फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है, ये फर्जी सिपाही मास्क की के दौरान बिना मास्क के गुजर रहा था, रोके जाने पर अपने को पुलिस का सिपाही बताकर आईकार्ड निकालकर हेकड़ी दिखाने लगा। इसी दौरान चेकिंग कर रही पुलिस को शक हो गया, पुलिस ने इस फर्जी सिपाही को गिरफ्तार करके धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज कि मामला मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के क्रिश्चयन तिराहा का है। यहां पर आज बिना मास्क लगाकर निकल रहे लोगो की पुलिस चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक युवक बिना मास्क लगाए यहां से गुजर रहा था, जब पुलिस ने उसे रोका तो अपने को यूपी पुलिस का सिपाही बताते हुए युवक आईकार्ड निकाल कर हेकड़ी दिखाने लगा। इसी बीच पुलिस को इस फर्जी सिपाही पर शक हुआ, पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना कोतवाली ले गई। पूछताछ करने पर ये युवक फर्जी सिपाही निकला, अरुण उर्फ लालू उसका नाम है, पुलिस ने इस फर्जी सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है, बरामद आईकार्ड की पुलिस जांच कर रही है।