गाजीपुर में कोरोना से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जनपद में 42 कोरोना पाजिटिव मरीजों के लापता होने से स्वास्थय विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सभी लापता कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पता नहीं लगा पा रहा है। लापता कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है।
बता दें कि जिले में प्रतिदिन कोरोना के 50 से ज्यादा पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में 42 कोरोना मरीजों के लापता होने की वजह से संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। लापता मरीजों का अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका है। लापता होने की वजह ये है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मोबाइल नंबर या तो स्विच आफ हैं या गलत हैं।जाहिर है कि सैंपल देते समय लोग स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दे रहे हैं, और स्वास्थ्य विभाग की भी ये एक बड़ी लापरवाही कही जायेगी। एसीएमओ डाक्टर के के वर्मा ने बताया कि लोगों को कोरोना पाजिटिव आने की जानकारी मिलते ही अपना फोन स्विच आफ कर ले रहे हैं और बहुत से लोग सैंपल देते समय विभाग में अपना गलत नंबर और गलत पता भी बता रहे हैं जिसकी वजह से ऐसे मरीजों को ट्रेस करना संभव नहीं हो पा रहा है।ऐसे कुछ मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।बता दें पिछले करीब 15 दिनों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जब कोरोना मरीज लापता हो रहे हैं उसके बाद भी लगातार लापरवाही बरती जा रही है और अब धीरे-धीरे लापता मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गयी है।