उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में हुए गोलीकांड को लेकर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सौंपेगी. आठ पुलिस कर्मियों की हत्या से जुड़े मामले में योगी सरकार द्वारा वरिष्ठ आईएएस अफसर संजय भुस रेड्डी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. इस टीम में एडीजी हरिराम शर्मा और डीआईजी जे. रविन्द्र गौड़ भी शामिल हैं. इस मामले में एसआईटी (SIT) अब तक करीब दो दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.
#UttarPradesh #SIT #Bikruencounter