Sports: Team India के कैंप पर संकट, जानिए क्‍या आया नया अपडेट

2020-07-30 67

Team India| IPL 2020| IPL13| BCCI| Team India in Motera Stadium| Motera Cricket Stadium| Largest Cricket Stadium in the world| Worlds Largest Cricket Stadium| Motera Stadium Capacity| Sardar patel stadium| indian cricket team| indian cricket team camp| bio secure environment| bcci| ipl 2020|
आईपीएल 2020 से पहले टीम इंडिया (Team India) के कैंप पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब शायद यह कैंप नहीं होगा, अब आईपीएल टीमों (IPL Teams) की ओर से ही यूएई (IPL in UAE) में कैंप लगाया जाएगा, जहां खिलाड़ी अपनी प्रैक्‍टिस करते हुए नजर आएंगे. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (CoronaVirus) के रिकॉर्ड 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई हैं. वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले सामने आए हैं.
#TeamIndia #IPL2020 #BCCI