भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बीते दिनों मथुरा गेट थाने के सामने गोली मारकर नाबालिग की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के चाचा को गिरफ्तार किया है। उससे अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। नाबालिग की हत्या के इस मामले में आरोपी के फरार चल रहे दूसरे चाचा की तलाश की जा रही है।