मथुरा । थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से जंगले की ग्रिल तोड कर 14 बाल कैदी फरार हो गए । 14 बाल कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में बाल कैदियों की तलाश शुरू की गई काफी खोजबीन एव चैकिंग के बाद 7 बाल कैदियो को बरामद कर लिया गया है साथ जी 7 अन्य की तलाश जारी है । राजकीय बाल संप्रेषण गृह में कैदियों के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते कई बार बाल कैदी फरार हो चुके हैं । जिला प्रशासन द्वारा बाल संप्रेषण गृह में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध न होने के कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित होती रहती है फरार हुए कैदियों में कई गम्भीर अपराधों में लिप्त होने के कारण निरुद्ध थे । एसएसपी गौरव ग्रोवर का कहना है कि राज्य के बाल संप्रेषण गृह में 14 बाल कैदियों के फरार हो गए थे जिनमें चेकिंग के बाद सात कैदियों बाल अपराधियों बाल कैदियों को बरामद कर लिया गया है। वहीं सात के लिए सघन तलाशी में चेकिंग की जा रही है ।