कानपुर: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर नहीं रुक रहा अत्याचार, पत्रकार और उनके भाई पर किया जानलेवा हमला

2020-07-30 10

कानपुर थाना चकेरी के त्रिमूर्ति मंदिर के पास ठेले पर मात्र हाथ लग जाने से पत्रकार कृष्णा वर्मा और उनके भाई पर सब्जी और फल के ठेले लगाने वालों ने किया जानलेवा हमला। पत्रकार के सर पर आयी गम्भीर चोटें लगें क़ई टाँके और भाई के हाथ मे हुआ फैक्चर। आस पास पता करने पर पता चला कि मारपीट करने वालों की संख्या लगभग 15 सर 20 थी सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुँची तो सभी ठेले वाले वहाँ से भाग गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठेले वालों ने तराजू बांट और डंडे से दोनो भाइयों को पीटा था।पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चौकी प्रभारी रामादेवी ने बताया बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। और उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

Videos similaires