थाना सदर के सोहळा में मकान की छत गिरी बताया जा रहा है कि मकान काफी जर्जर हालत में है। जिस कारण बारिश से सीलन आने की वजह से मकान की अचानक से छत गिर गई। गनीमत है कि मकान में कोई सो नहीं रहा था इससे कोई जनहानि नहीं हुई और मनोज पुत्र नाथूराम जिस की तीन बेटी है और वह काफी गरीब है। लॉकडाउन के कारण वह मजदूरी कर अपना पालन पोषण कर रहा था और साथ ही बारिश सीलन के कारण मकान की छत गिर गई। मनोज का कहना है कि मुझे सरकार की तरफ से कुछ आर्थिक सहायता मिले, जिससे मैं अपने मकान की छत को बना सकें।