आरपीएससी ने जारी किए प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिड कार्ड

2020-07-30 291


वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड
2 अगस्त को होगी पशु चिकित्सा अधिकारी और लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा
4 अगस्त से प्राध्यापक संस्कृत परीक्षा का होगा आयोजन

कोविड 19 के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। इसी के बीच राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भी परीक्षाओं का आयोजन करवाना आरंभ कर दिया है। आरपीएससी की ओर से 2 अगस्त को पशु चिकित्सा अधिकारी और लाइब्रेरियन ग्रेड 2 का आयोजन किया जाएगा जबकि 4 अगस्त से प्राध्यापक संस्कृत परीक्षा करवाई जाएगी। आयोग ने इन सभी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

दो अगस्त को दो चरणों में होगी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पशु चिकित्सा अधिकारी और लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी और लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अपना एडमिड कार्ड आरपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकते हैं। आरपीएएसी सचिव शुभम चौधरी के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने पशु चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 और लाइब्रेरियन ग्रेड 2 स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने संबंधित परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक अपलोड कर दिया है।
गौरतलब है कि आरपीएससी की ओर से 02 अगस्त को भाषा और पुस्तकालय विभाग के तहत पशु चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 और लाइब्रेरियन ग्रेड 2 स्क्रीनिंग टेस्ट 2019 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा राज्य के सभी जिलों के मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 4 अगस्त से
प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त से 7 अगस्त तक होगा। आयोग ने परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। जहां से परीक्षार्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। 4 अगस्त को सुबह 9 से 10.30 बजे तक सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। पांच अगस्त को सुबह 9 से 12 हिंदी, दोपहर दो से पंाच बजे तक अंग्रेजी का पेपर होगा। 6 अगस्त को सुबह 9 से 12 साहित्य, दोपहर दो से पांच व्याकरण, सात अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक इतिहास और दोपहर दो से पांच बजे तक सामान्य व्याकरण विषय की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि यह परीक्षा पहले 11 से 14 मई तक होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

करनी होगी नियमों की पालना
आयोग ने उम्मीदवारों को कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए निर्देशों और दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। उन्हें परीक्षा स्थल पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोविड 19 से जुड़े सभी दिशा निर्देशों की पालना करनी होगी। प्रतिभागी इस संबंध में और अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं।

Videos similaires