आकस्मिक जांच : लेखाधिकारी के पास थी आय से अधिक राशि

2020-07-29 4

आकस्मिक जांच : लेखाधिकारी के पास थी आय से अधिक राशि
- एसीबी की आकस्मिक जांच में कार से 1.71 व घर से 2.15 लाख रुपए मिलने का मामलाa
- जांच रिपोर्ट एसीबी के जयपुर मुख्यालय भेजी

जोधपुर.
जालोर जिले में जसवंतपुरा टोल प्लाजा पर कार में सवार सहायक लेखाधिकारी की आकस्मिक जांच रिपोर्ट भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पूरी कर जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय भिजवा दी। जांच में सहायक लेखाधिकारी मूलचंद पालीवाल के पास आय से अधिक सम्पत्ति व राशि होने की पुष्टि की गई है।

एसीबी के अनुसार सहायक लेखाधिकारी मूलचंद पालीवाल की आकस्मिक जांच पूरी कर ली गई है। उनके पास व घर से 3,94,630 रुपए जब्त किए गए थे। इनके बारे में वो एसीबी को कोई जवाब नहीं दे पाए थे। एसीबी ने इस राशि को रिश्वत से प्राप्त माना और आय से अधिक सम्पत्ति होने की जांच रिपोर्ट एसीबी मुख्यालय भिजवाई है, जहां रिपोर्ट की जांच होगी। तत्पश्चात एफआइआर के लिए रिपोर्ट जोधपुर एसीबी को लौटाई जाएगी। तब एफआइआर के लिए रिपोर्ट बनाकर फिर मुख्यालय भेजी जाएगी।
यह है मामला

मूलत:छिला गांव हाल रतन मुनि नगर निवासी मूलचंद पालीवाल पुत्र अमरचंद निधि अंकेक्षण विभाग में प्रथम सहायक लेखाधिकारी प्रथम हैं। उसे १८ मार्च से ३० मई तक जालोर जिले की जसवंतपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी व २९ ग्राम पंचायतों के वर्ष २०१७-१९ के लेखों का अंकेक्षण या ऑडिट (मय भण्डार या भौतिक सत्यापन) करने के लिए सहकर्मी प्रकाशदान के साथ अधिकृत किया गया था। लॉक डाउन की वजह से यह अवधि ७ जुलाई तक बढ़ा दी गई थी। गत १८ जुलाई को जसवंतपुरा टोल प्लाजा पर उनकी आकस्मिक जांच की थी। उनसे १,७९,६३० रुपए, एक एलइडी टीवी, छत पंखा और अनेक ग्राम पंचायतों की पत्रावलियां जब्त की गईं थी। इनके संबंध में वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे। ब्यूरो की एक अन्य टीम ने सांगरिया फांटा के पास रतन मुनि नगर स्थित मकान की भी तलाशी ली थी, जहां से २.१५ लाख रुपए जब्त किए गए थे।

........

'आकस्मिक जांच की रिपोर्ट जयपुर में मुख्यालय भिजवा दी गई है। आय से अधिक सम्पत्ति का मामला माना गया है। जांच के बाद एफआइआर दर्ज होगी और अनुसंधान किया जाएगा।Ó

डॉ विष्णुकांत, उप महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर।

Videos similaires