जोधपुर जेल में मोबाइल पर करवा रहे हथियारों की तस्करी!

2020-07-29 271

जोधपुर जेल में मोबाइल पर करवा रहे हथियारों की तस्करी!
- तीन मोबाइल और जब्त, तीन बंदी सुरक्षा वार्ड में स्थानान्तरित
- भीलवाड़ा में 20 पिस्टल व 36 मैग्जीन बरामद होने के बाद जोधपुर जेल में सर्च अभियान
जोधपुर.
भीलवाड़ा में अजमेर रोड स्थित शाहपुरा तिराहे पर कार से 20 पिस्तौल व 36 मैग्जीन के साथ चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बुधवार को आकस्मिक तलाशी में तीन मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस व जेल प्रशासन की संयुक्त तलाशी में मंगलवार को तीन मोबाइल, चार्जर, ईयर फोन व सिम जब्त किए गए थे। तीन बंदियों को बतौर दंड सुरक्षा सैल में स्थानान्तरित किया गया।

जेलर जगदीश पूनिया ने बताया कि जेल में आकस्मिक तलाशी लेने पर बंदी शुभम वैरागी से एक मोबाइल व सिम जब्त की गई। वहीं, आस-पास की सैल में लावारिस हालत में दो और मोबाइल जब्त किए गए। इस संबंध में रातानाडा थाने में शुभम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई।
जोधपुर जेल में बंदी के लिए हथियार तस्करी
भीलवाड़ा की माण्डल थाना पुलिस ने शाहपुरा तिराहे पर कार में सवार हरियाणा के चार युवकों को पकड़ा है। इनसे 20 पिस्तौल व 36 मैग्जीन जब्त की गई है। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जोधपुर जेल में बंद शुभम बैरागी के लिए हथियार तस्करी करते हैं और वे यह हथियार इंदौर से हरियाणा ले जा रहे थे।
दो दिन में छह मोबाइल, सिम व चार्जर जब्त

पुलिस व जेल प्रशासन ने मंगलवार को जेल की संयुक्त तलाशी ली थी। इस दौरान बंदी चैनाराम, अशोक व राजूराम से तीन मोबाइल व सिम बरामद की गई थी। इसके अलावा वार्ड-७ व १३ में बैरिक संख्या २ से चार ईयर फोन व तीन चार्जर जब्त किए गए थे। रातानाडा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी।
तीन बंदियों को दण्ड, विशेष सुरक्षा सैल में बंद

भीनमाल जेल से स्थानान्तरित होकर आया बंदी शुभम बैरागी के अलावा जोधपुर जिले के बदमाश गणेश मांजू व राजूराम जैसला को जेल प्रशासन ने बतौर दण्ड विशेष सुरक्षा सैल में स्थानान्तरित कर दिया। जेल में झगड़े व उत्पात मचाने या गलत गतिविधियों में लिप्त होने पर दण्ड के रूप में इस सैल में रखा जाता है।

Videos similaires