'लॉरेंस का आदमी हूं, पांव फ्रैक्चर है इलाज करोÓ

2020-07-29 425

'लॉरेंस का आदमी हूं, पांव फ्रैक्चर है इलाज करोÓ
- भदवासिया पुल के पास निजी अस्पताल संचालक को फिर धमकी
- डरा-धमकाकर बगैर भुगतान किए प्लास्टर व इलाज करके निकला बदमाश
जोधपुर.
भदवासिया ओवरब्रिज के पास निजी अस्पताल संचालक को एक बदमाश ने फोन कर पहले तो धमकियां दी और फिर अस्पताल पहुंचकर लॉरेंस का गुर्गा बताकर इलाज व प्लास्टर करा बगैर भुगतान किए चला गया। नागौरी गेट थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

पुलिस के अनुसार ओवरब्रिज के पास श्रीराम अस्पताल के संचालक सुनील चाण्डक के मोबाइल पर गत १९ जुलाई को एक व्यक्ति का कॉल आया और खुद को लॉरेंस का आदमी बताया। उसने कहा कि 'वह लॉरेंस का आदमी बोल रहा है। एक्सीडेंट में पांव फ्रैक्चर हो गया है। रुपए नहीं है और इलाज करना होगा। वरना खामियाजा भुगतना पड़ेगा। फिर उसने फोन रख दिया। इस बीच, मंगलवार को वह युवक अस्पताल पहुंच गया। उसने अस्पताल स्टाफ से कहा कि वह लॉरेंस का आदमी है और उसी ने कुछ दिन पहले फोन कर धमकियां दी थी। पांव का इलाज करना पड़ेगा। यह सुन अस्पताल कर्मचारी घबरा गए। उन्होंने इलाज व प्लास्टर कर दिया, लेकिन उसने रुपए देने से मना कर दिया। उसने खुद का नाम पीपाड़ शहर निवासी बीरमाराम उर्फ भाणिया उर्फ संतोष बताया।
थानाधिकारी जब्बरसिंह ने बताया कि अस्पताल संचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पीपाड़ शहर निवासी बीरमाराम उर्फ भाणिया उर्फ संतोष (२८) पुत्र गणपतराम माली को गिरफ्तार किया गया है।

रुपए मांगे तो पहले की तरह फिर होगी फायरिंग
आरोपी ने अस्पताल स्टाफ को धमकाया कि वह लॉरेंस के साथ जोधपुर व अजमेर जेल में रह चुका है। यदि उन्होंने इलाज के रुपए मांगने की कोशिश की तो पिछली बार की तरह घर पर फिर फायरिंग होगी। इस बार कोई नहीं बचेगा।

रंगदारी के लिए घर पर की गई थी गोलीबारी
अस्पताल संचालक से रंगदारी वसूलनेे के लिए कुछ वर्ष पहले पाल रोड पर समन्वय नगर स्थित बंगले पर फायरिंग की गई थी। लॉरेंस व उसके गुर्गों को गिरफ्तार किया गया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

Videos similaires