क्या एक्टर सुशांत को प्यार के बदले मिल रहा था धोखा? क्या सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर था रिया चक्रवती का कंट्रोल? इस मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा, मैं सबको यह कहना चाहूंगी कि नेपोटिज्म एग्जिस्ट करता है. जो लोग बाहर से आते हैं उन्हें इन सब बातों का सामना करना पड़ता है. सुशांत राजपूत एक स्टैबलिस्ट एक्टर था लेकिन उसे मानसिक रूप से विकृत करने की कोशिश की गई.