दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार घायल

2020-07-29 10

जनपद शामली के कांधला क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे कस्बा एलम के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बुधवार को क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी अंकित वर्मा अपनी बाइक पर सवार होकर कस्बे में किसी कार्य से आ रहा था जैसे ही बाइक सवार कांधला कॉलेज कांधला के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार घायल होकर सड़क पर जा गिर गया। घायल की चीख-पुकार सुन राहगीरों ने सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक थाने पर कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी।

Videos similaires