कांधला पुलिस की शराब तस्करों से मुठभेड़, मौके से एक गिरफ्तार

2020-07-29 19

शामली कें कैराना रोड स्थित सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के पास शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में हरियाणा मार्का अवैध देशी व कार सहित गिरफ्तार किया है, जबकि पकड़े गए शराब तस्कर के दो साथी पुलिस पर फायर करते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा दो खोखा कारतूस सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्कर व उसके फरार साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया है। पुलिस फरार शराब तस्करों की तलाश कर रहीं है। मंगलवार की देर रात्रि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि तीन युवक एक सफेद रंग की कार में कैराना से और से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का अवैध शराब लेकर आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बे के कैराना रोड स्थित सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच कैराना की और एक सफेद रंग की कार पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रूकने का इशारा किया तो कार चालक व कार में सवार दो अन्य युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने पीछा कर कार की घेराबंदी करते हुए एक युवक को दबोच लिया, जबकि पकड़े गए युवक के दो साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया, और थाने ले आई। पुलिस ने गाड़ी से तीस पेटी हरियाणा मार्का अवैध देशी शराब बरामद करने के साथ हीं पकड़े गए युवक के कब्जे से एक अवैध तमंचा दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम नरेश पुत्र पूरन सिंह निवासी चुलकाना थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा बताया है। पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Videos similaires