बागपत। भाजपा विधायक योगेश धामा को धमकी देने के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी की मां और टीकरी की पूर्व चेयरपर्सन राजबाला चौधरी ने भाजपा विधायक योगेश धामा पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने परिवार को खतरा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सुनील राठी की हत्या भी हो सकती है। इतना ही नहीं, सुनील राठी की मां ने पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।