अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का बाथरूम में मिला शव

2020-07-29 83

नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित एक मकान में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध हालत में बाथरूम में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घर में फोर्स फुल एंट्री नहीं हुई है। हत्या कर लूटपाट की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगेगा कि हत्या कैसे हुई है, लेकिन प्राथमिक जांच में गला गला दबाकर हत्या की आशंका है। पुलिस अभी हत्या के कारणों के बाबत अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि डी-49 सेक्टर-15 के ग्राउन्ड फ्लोर में 70 वर्षीय संतोष नाम की महिला अकेले रहती थी। दूसरी मंजिल पर किरायेदार रहते हैं। बुधवार की सुबह बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को बाथरूम से 70 साल की संतोष की लाश मिली। उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा खुला था। इसे देखकर लगता है कि घटना में किसी करीबी का हाथ है। पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

Videos similaires