नोडल अधिकारी ने किया जिले का निरिक्षण, खामियों पर जताई नाराजगी

2020-07-29 69

कन्नौज। जिले का निरीक्षण करने आईं नोडल अधिकारी को शहर गंदा मिला। नालियों के किनारे सिल्ट पड़ी थी और कुछ जगह कूड़ा भी दिखा। उन्होंने ईओ को सफाई के बाद तुरंत सिल्ट उठवाने और मुख्य मार्गों से गलियों तक नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए।भूतत्व, खनिकर्म सचिव और जिले की नोडल अधिकारी डॉ. रोशन जैकब सर्किट हाउस पहुंचीं। उन्होंने सर्किट हाउस में डीएम राकेश कुमार मिश्र, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह,सीडीओ आरएन सिंह और एडीएम गजेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों से जिले की स्थिति की जानकारी ली।

इसके बाद मोहल्लों व मलिन बस्ती व कंटेनमेंट जोन देखने निकल पड़ीं। फूलमती माता मंदिर के पास स्थित पाटा नाला और कुछ स्थलों नाले, नालियों किनारे सिल्ट जमा थी। कुछ जगह गंदगी भी दिखी। उन्होंने ईओ को नियमित सिल्ट उठवाने, बारिश में नालियों की नियमित सफाई कराने और गलियों व सड़कों की नियमित सफाई कराने को भी कहा। उन्होंने कहा कि घर-घर से कूड़ा उठान कराने, नगरीय क्षेत्रों की दुकानों के बाहर कुड़ा डालने के स्थल तय कूड़ेदान लगाने और इधर उधर कूड़ा डालने वालों पर जुर्माना तय करने के निर्देश भी दिए। सफाई कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा। नोडल अधिकारी ने डीएम से संक्रमण के तीव्रता पर चर्चा में व्यापक स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने, साप्ताहिक बंदी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा सख्ती करने को कहा। एसपी ने मॉस्क का प्रयोग न करने वाले, लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का ब्योरा दिया। एडीएम से साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य, फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव आदि के संबंध में जानकारी ली। कुतुलूपुर कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा। सीएमओ से एल1- एल- 2 चिकित्सालय की जानकारी ली और मरीजों को समय से दवा, भोजन देने व साफ-सफाई दुरुस्त रखने और कम्युनिटी केंद्र की ओर से ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी शहर का निरीक्षण करने निकलीं थीं। तिर्वा चौराहे पर उन्हें कुछ लोग बिना मास्क लगाए दिख। नोडल अधिकारी ने अपनी गाड़ी रुकवाई। गाड़ी से उतरकर बिना मास्क लगाए निकले लोगों के पास पहुंची और उन्हें मास्क लगाने की नसीहत दी। उन्होंने मास्क न लगाने के नुकसान भी बताए।

Videos similaires