सहारनपुर में विद्युत विभाग के प्रति रोष, पुतला जलाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

2020-07-28 6

सहारनपुर में अभिभावक संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय वालिया ने बीते दिनों हुई आशुतोष की मृत्यु को लेकर विद्युत विभाग के जी एम का पुतला फुका। साथ ही विभाग मुर्दा के नारे लगाते हुए लापरवाही का आरोप लगाया और उचित मुआवजे कि मांग की। इस दौरान अभिभावक संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय वालिया, गढ़वाल सभा प्रतिनिधि सुदर्शन कप्टियाल, चौधरी पप्पू, रवि, गौरव शर्मा, राजीव, बलदेव चौधरी, आदेश त्यागी, राजू सुखीजा, अमित कंबोज, मतीन शमशाद, राजू सैनी, इकराम खान, कयूम मोहम्मदआदि मौजूद रहे।

Videos similaires