कोरोनावायरस वैक्सीन का तीसरा ह्यूमन ट्रायल, AIIMS में हो चुका है दूसरा ट्रायल

2020-07-28 1,971

कोरोना वैक्सीन का दूसरे दौर का ट्रायल एम्स में हो चुका है। अब वैक्सीन तीसरा ह्यूमन ट्रायल होगा। यह ट्रायल देश में पांच जगहों पर किया जाएगा। अगर यह ट्रायल सफल हो जाता है तो कोरोना को खत्म करने वाली वैक्सीन जल्द ही आ जाएगी।


देश में पांच जगहों पर कोरोना वैक्सीन की तीसरे स्टेज का ह्यूमन ट्रायल होगा। देश में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, जाइडस कैडिला कंपनी और भारत बायोटेक के वैक्सीन का ट्रायल होगा। ट्रायल सफल रहने पर भारत में कोरोना वैक्सीन ज्यादा जल्द लाया जा सकेगा।

तीसरा स्टेज काफी महत्वपूर्ण है। इससे लोगों पर इस टीके के असर का डेटा मिल सकेगा। ट्रायल पूरा होने के बाद और अंतिम मंजूरी मिलने से पहले ही इसे तैयार करना शुरू किया जा सकता है। ऐसे में उत्पादन शुरू होते ही भारत को जरूरत के मुताबिक वैक्सीन मिल सकेंगे।