मैहर बीईओ को अश्लील बातें करना पड़ा महँगा, महिलाओं ने चप्पल से की पिटाई

2020-07-28 320

सतना जिले के मैहर में मंगलवार को शिक्षा विभाग की 2 महिला कर्मचारियों ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद वर्मा की चप्पल और लात घूंसों से जमकर धुनाई कर दी। अफसर पर महिलाओं से अश्लील बातें करने का आरोप है। महिलाओं का आरोप है कि अपने पद की धौंस जमा कर बीईओ कमलाप्रसाद अपने कार्यालय की महिला क्लर्क और भृत्य को काफी समय से परेशान कर रहा था। शिक्षा विभाग में पदस्थ यह बीईओ महिलाओं से अश्लील बातें करता था और अपनी बीवी की बीमारी का हवाला देकर कहता था कि महिलाएं उसका ख्याल रखें। महिलाओं ने सोमवार को इसकी शिकायत मैहर थाने में भी की थी लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नही हुई। इस बीच अपने आदत के अनुसार बीईओ मंगलवार को दफ्तर खुलने के बाद फिर हरकतें करने लगा। बताया गया कि आज जब इन्ही दो महिलाओं में से एक वॉशरूम गई थी तो बीईओ उसके पीछे-पीछे वहां तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों महिलाओं ने चप्पल हाथ में थाम इलाज कर दिया।

Videos similaires