दो बाइक सवार दुर्घटना में घायल, शाजापुर ड्राइवर यूनियन ने आर्थिक मदद की

2020-07-28 15

दो बाइक सवार को कल रात दुपाड़ा बाईपास पर कंटेनर ने मारी, जिसमे संदीप विश्वकर्मा पिता कैलाश विश्वकर्मा शाजापुर जिला शाजापुर, राम सिंग पिता नानूराम गुर्जर निवासी ग्राम सालना खेड़ी जिला शाजापुर घायल हो गए। दोनों बाइक सवार को जिला हॉस्पिटल शाजापुर में एडमिट कर दिया गया। उसके बाद ड्राइवर यूनियन शाजापुर ने घायलों का पूरा इलाज का खर्च सहायता राशि घायल ड्राइवरों को दी। 

Videos similaires