नकली गोल्ड लोन मास्टरमाइंड राजेश सोनी सहित 90 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

2020-07-28 43

केनरा बैंक शाखा मल्हारगढ़ को नकली गोल्ड लोन मास्टरमाइंड राजेश सोनी सहित 90 के खिलाफ मल्हारगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज 2016 में हुए मल्हारगढ़ केनरा बैंक में धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड राजेश सोनी सहित 90 लोगों पर प्रकरण दर्ज। बता दें कि पूरा मामला मल्हारगढ़ केनरा बैंक का है जिसमें साथ मैनेजर एक मुख्यआरोपी राजेश सोनी केनरा बैंक में खुद ही सोना चेक करता था और खुद बैंक से लोन दिलाने का काम करता था। पूरा खेल राजेश सोनी द्वारा खेला गया, जिसमें करीब 90 लोगों को आरोपी बनाया गया। 2016 में राजेश सोनी व अन्य मैनेजर के साथ मिलकर बैंकों को चूना लगाने का काम किया। राजेश सोनी पहले आसपास के लोगों को नकली सोना देता था। उसके बाद बैंक में खुद ही नकली सोने को असली बताकर गोल्ड लोन उनके नाम पर दिलवाए ज्यादा था। 

Videos similaires