आगरा। थाना एतमादुद्दौला पुलिस और स्वात टीम को मिली बड़ी सफलता, टटलू गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार। कब्जे से 43 हजार 500 की नगदी और कागज की गड्डी की बरामद। पकड़े गए लोगो से एक पिस्टल भी हुई बरामद। बैंक के बाहर खड़े होकर लोगों को बहला फुसलाकर नोटो की गड्डी बदलकर कागज की गड्डी लोगों को देकर करते थे ठगी का काम, गन पॉइंट में लेकर लोगों से जबरन एटीएम का पास वार्ड भी पूछते थे। गैंग के सदस्य पकड़े गए, टटलू गैंग के दो सदस्य हाथरस के सादाबाद और एक है जलेसर का रहने वाला, पकड़े गए टटलू गैंग पर है तमाम आपराधिक मुकद्दमे दर्ज।