कोरोना संक्रमण काल में बंद हो चुके प्रधानमंत्री आवास योजना के काम को नगर निगम ने एक बार फिर गति दे दी है। आज निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मौके पर जाकर कामों का निरीक्षण किया। उन्होंने नवंबर माह तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई है, वहीं निगमायुक्त ने योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों की मार्केटिंग को प्राथमिकता देने की बात भी कही है। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर हजारों फ्लैटों का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें बड़ा बांगड़दा स्थित सतपुड़ा परिसर, देवगुराडिया स्थित शिवालिक परिसर, राऊ बायपास स्थित पलाश परिसर और पालदा स्थित कावेरी परिषर शामिल है। इन सभी जगह पर नगर निगम 1 और 2 बीएचके के फ्लैट बनवा रहा है। कॉलोनी विकास के तहत नगर निगम द्वारा यहां सड़क, बिजली, पानी, खेल मैदान सहित स्टॉर्म वाटर लाइन के काम भी जारी है। कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉक डाउन की वजह से सभी स्थानों पर काम रुक गया था। अनलॉक फेस शुरू होने के बाद नगर निगम ने पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे फ्लैटों का काम दोबारा शुरू करवा दिया था। आज निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल बड़ा बांगड़दा स्थित सतपुड़ा परिसर में बन रहे फ्लैटों का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए आयुक्त ने बताया कि नवंबर माह तक यहां निर्माण सम्बन्धी काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद निगम इन फ्लैटों की बिक्री के लिए मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देगा, ताकि जरूरतमंदों को उनके सपनों का घर मिल सके और इसी मंशा के तहत बनाए जा रहे इन फ्लैटों की बिक्री से मिलने वाली राशि को योजना के मद में जमा करवाया जा सके।