सीतापुर. जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान आगामी त्यौहार बकरीद के दृष्टिगत एवं कोविड-19 के प्रोटोकाल के अलावा शांति एवं कानून व्यवस्था के समस्त बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। धर्मगुरुओं और प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान सोशल डिस्टनसिंग और साफ सफाई के साथ त्यौहार मनाने पर जोर दिया गया।
बकरीद को लेकर हुयी बैठक
इस बैठक में सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं ने एक स्वर से सभी आहवान करते हुये कहा कि सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करना चाहिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जनपदवासियों द्वारा अभी तक दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आगामी त्यौहारों को कोरोना वायरस से बचाव करते हुये मनाना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं, जिनका सभी को पालन करना अनिवार्य है.उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये कहा कि कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा हैं और हमारे आसपास काफी संख्या में मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं। यद्यपि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज हेतु पर्याप्त प्रबंध किये गये है फिर भी हमें स्वयं,अपने परिवार एवं समाज को संक्रमण से बचाना हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस किसी धर्म, मजहब, उम्र आदि को न देखते हुये लापरवाही करने वालों को अपनी चपेट में लेता है इसलिये हमें इससे बचना होगा। अभी तक इसका कोई इलाज भी नही है, केवल सावधानी रखकर ही इससे बचा जा सकता हैं।