कोरोना से नहीं बल्कि भूख से मर जाएंगे मरीज, वायरल वीडियो से हड़कंप

2020-07-28 112

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। लिहाजा सीतापुर में स्वास्थ्य महकमा कोरोना मरीजों के उपचार और उनकी देखरेख के प्रति कितना सचेत हैं वह तो एमजे ग्रांट में एल वन प्लस की सुविधा में रखे गए मरीजों ने वीडियो वायरल कर दिखा दिया।

#PatrikaCoronaTRUTHs #PatrikaCoronaLATEST #FightAgainstcoronaVirus #Coronavirus

कोरोना मरीज द्वारा वायरल किये गए इस वीडियो में सीतापुर के स्वास्थ्य विभाग की कारगुजारी से पर्दा उठाया हैं और विभाग की लापरवाही भी उजागर किया। कोरोना मरीज के वीडियो वायरल करने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं।

#COVID2019india #Coronavirusindia #Lockdown #CoronavirusUpdate #UP_Patrika #Covid19

Videos similaires