France से India के लिए 5 Rafale Jets ने भरी उड़ान, ये जांबाज उड़ाकर ला रहे हैं लड़ाकू विमान

2020-07-28 63

फ्रांस से 5 राफेल विमानों ने भारत के लिए उड़ान भर दी है। फाइटर जेट राफेल की पहली खेप 29 जुलाई को भारत पहुंच जाएंगी। उन्हें अंबाला एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। राफेल एयरक्राफ्ट फ्रांस से भारत तक करीब 7000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान एयर-टू एयर ईंधन भरा जाएगा। 28 जुलाई को यूएई में राफेल का सिंगल स्टॉप होगा। राफेल विमान दुनिया की सबसे घातक मिसाइलों और सेमी स्‍टील्‍थ तकनीक से लैस हैं।
#Rafale #FighterJetRafale #FranceToIndia