24 घंटे बाद भारत की धरती को छुएगा राफेल, देखें रिपोर्ट

2020-07-28 79

भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा गेमचेंजप राफेल फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर चुका है. यह अपने एकमात्र पड़ाव यूएई तक आ चुका है. यहां से सीधे भारत के लिए उड़ान भरेगा. फ्रांस से आ रहे पांच राफेल विमानों का पहला जत्था 29 जुलाई को भारत पहुंचेगा. ये पांचों राफेल विमान 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचेंगे. बुधवार को ये राफेल अंबाला एयरबेस पर उतरेंगे. इसे लेकर अंबाला एयर बेस स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंबाला एयरबेस के 3 किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है. एयरबेस के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. 
#Rafale #India #France

Free Traffic Exchange

Videos similaires