थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ कस्बा सहित चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही थाना प्रभारी ने पुलिस दलबल के साथ कस्बा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और कोरोनावायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन को बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अब और अधिक सर्तकता की जरुरत है। सभी व्यापारी स्वयं मास्क पहने एवं ग्राहक को भी मास्क पहननें हेतु प्रेरित कर अपने समाज का एवं राष्ट्र का बचाव करें। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान हर रोज चलाया जाएगा।