आजाद को जनेऊधारी कहने पर क्यों चिढ़े वामपंथी? क्या आजाद को जनेऊधारी कहना सही है? इस मुद्दे पर आगरा की सोशल वर्कर कुमकुम सिंह ने कहा, मेरे हिसाब से इसमें कोई विवाद की गुंजाइश नहीं है. वो एक क्रांतिकारी हैं इसके लिए हम उनकी जीवनी पढ़ाते समय बच्चों को ये बताते हैं कि किस कुल से थे और कैसे क्रांतिकारी बने.
#जनेऊधारी_आजाद #DeshKiBahas