मुठभेड़ के बाद असलहे संग पकड़े गए पाँच तस्कर, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

2020-07-27 5

सोनभद्र जिले के घोरावल पुलिस व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता। शराब लदी दो कन्टेनर ट्रको को पुलिस ने पकड़ा। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 35 लाख बताई गई। हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी शराब की खेप। मुठभेड़ के बाद पांच शराब तस्करो को पुलिस ने पकड़ा। तलाशी के दौरान तस्करो के पास से असलहा भी बरामद। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के हड़हिया पहाड़ी के समीप का मामला। 

Videos similaires