रामपुर सपा सांसद आज़म खान के करीबी पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अज़हर अली खान की मुनादी की कार्यवाही की गई है। उद्घोषणा का नोटिस भी पूर्व चेयरमैन अज़हर अली खान के घर पर लगाया गया है, पुलिस द्वारा ढोलक बजवाकर ऐलान किया गया। पूर्व चेयरमैन अज़हर अली खान फरार चल रहे है। उनके ऊपर 447,452,427,504,506,395 IPC की धाराओ के मुकदमे चल रहे है। अब कोर्ट द्वारा जारी धारा 82 का उद्घोषणा के नोटिस पुलिस द्वारा पूर्व चेयरमैन अज़हर अली खान के घर पर लगाए गए है।