बाराबंकी: बाढ़ से पीड़ित लोग जानवरों के लिए नाव से चारा लाने को मजबूर

2020-07-27 9

बाराबंकी में सरयू नदी का जलस्तर घटते ही तेज हुई कटान। ग्रामीण जिला प्रशासन से लगा रहे हैं मदद की गुहार। कई दिनों से हो रही भीषण कटान से दहशत में ग्रामीण। तेज हो रही कटान से खेती की ज़मीन और कई पेड़ नदी में समा रहे है। बाढ़ पीड़ितों की सैकड़ों बीघा भूमि नदी में समाई। जानवरों का चारा लाने के लिए लोगों को नाव से जाना पडता है। तहसील सिरौलीगौसपुर के गोबरहा गांव का मामला हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires