मैनपुरी: कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सेनीटाइज कराया गया

2020-07-27 4

मैनपुरी नगर पालिका परिषद मैनपुरी,के आदेश अनुसार गोपीनाथ अड्डा नगला रते ब्रेड फैक्ट्री गमा देवी मंदिर आगरा गेट पुलिस चौकी के पीछे तक की सभी गलियों के सभी नाले नालियों व जल भराव बाले स्थान पर स्प्रे मसीन द्वारा ई,सी, टेमीफोस कीटनाशक मच्छरों की दवा का छिड़काव सभी जगहों पर किया गया है। जिसमें उपस्थित CMO ऑफिस के अधिकारी श्री एस,एन,सिंह DMO सहाव, नगर पालिका परिषद मैनपुरी के SFI, शिशुपाल सिंह, लिपिक स्वास्थ विभाग, अरुन कुमार, बाबू जी व मुराद अली की देख रेख में काम कराया गया।

Videos similaires